Tuesday, 26 April 2011

भारत ने 9 साल में गंवाए 4,725 अरब रुपये

विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाने की मांग फिर से जोर पकड़ रही है, देश से धन की अवैध निकासी के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें एक अमेरिकी रिपोर्ट में सामने आई हैं। ग्लोबल फाइनेंशल इंटीग्रिटी नाम के थिंक टैंक की इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 से 2008 के बीच करीब 104 अरब डॉलर (करीब 4,725 अरब रुपये से ज़्यादा) धन अवैध तरीके से भारत से बाहर गया है। अगर इस रकम की तुलना हम भारत के बजट के संदर्भ में करें तो यह 2010-11 के लिए तय एजुकेशन बजट के भी करीब दस गुना ठहरता है।

नौ साल में धन की अवैध निकासी के मामले में एशिया के पांच अव्वल देशों में भारत का पांचवां नंबर था, जबकि चीन पहले, मलयेशिया दूसरे, फ़िलिपीन तीसरे और इंडोनेशिया चौथे नंबर पर 
है। 

No comments:

Post a Comment